
रायपुर /दिल्ली ; – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भू -पे बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने के बाद ED ने क़ानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है | उनके विधिवत गिरफ्तार किये जाने के आसार बढ़ गए है | शराब घोटाले और महादेव एप्प सट्टा घोटाले की जड़ो तक पहुंच चुकी ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकाने पर आज सुबह छापेमारी की थी | यहाँ चैतन्य बघेल से प्रारम्भिक पूछताछ के बाद एजंसियों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है | भू -पे बघेल के बेटे चैतन्य बघेल रियल स्टेट का कारोबार करते हैं। चैतन्य बघेल के खिलाफ ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
READ MORE- http://दागी आबकारी अधिकारियों के 10 करोड़ डूबे, लटकी गिरफ्तारी की तलवार, नए मोड़ पर छत्तीसगढ़ का 3200 करोड़ का शराब घोटाला…

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विवादास्पद नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भी ED के हत्थे चढ़ने के आसार है | चैतन्य बघेल पर ईडी का शिकंजा कसने के बाद बारी पूर्व मुख्यमंत्री की बताई जा रही है। इससे पूर्व 10 मार्च 2025 को ईडी ने भू -पे बघेल और उनके बेटे के 14 ठिकानों पर रेड की थी। जानकारी के अनुसार, छापेमारी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर की गई थी। शराब घोटाले में कांग्रेस के विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहले ही जेल में हैं। कई अधिकारी और शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
READ MORE- http://पीयो और पीने दो, शराब घोटाले के आरोपियों ने पहले गंगा जल लेकर खाई कसम, फिर दायर की अग्रिम जमानत याचिका, सुनवाई इसी हफ्ते, चर्चा में महफ़िल…

उधर चैतन्य बघेल के ED की हिरासत में जाते ही कांग्रेस की भीतरी सियासत में हड़कंप मच गया है | पार्टी के कई नेता दबी जुबान से पूर्व मुख्यमंत्री को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग कर रहे है | उनका दावा है कि बघेल को मुख्यमंत्री बनाना पार्टी की सबसे बड़ी भूल थी | उनके मुताबिक कांग्रेस कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री का आवास घोटालो का केंद्र बन गया था | यहाँ साजिशों और पार्टी को कमजोर करने वाली ताक़तों ने अपना कब्ज़ा जमा लिया था |
READ MORE- http://छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ का शराब घोटाला — अदालत में चालान पेश होने के बाद 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, 7 सेवा निवृत्त भी लपेटे में, देखें लिस्ट…

जानकारी के मुताबिक शराब घोटाला मामले में भू -पे बघेल और उनके बेटे का नाम भी सामने आया है। चैतन्य बघेल से पहले भी ED पूछताछ कर चुकी है। एक अन्य आपराधिक मामले में भी चैतन्य बघेल से पुलिस ने भिलाई में पूछताछ की थी | एक प्रोफेसर से मारपीट के मामले में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस ने चैतन्य के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री की सुपुत्री को भी नोटिस जारी कर थाने बुलाया था। उनका फोन भी जब्त किया गया था। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री के राजनैतिक रसूख के चलते वैधानिक कार्यवाही अधर में लटक गई | इस बीच आज सुबह बघेल के घर ईडी की कार्रवाई के बाद उनके पुत्र को ED ने हिरासत में ले लिया है |
READ MORE- http://Bhupesh Baghel: धर दबोचे जाएंगे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बाप – बेटे ? आम जनता को बंधी उम्मीदें, कांग्रेसी नेताओं का दावा – पार्टी के आएंगे अच्छे दिन, बघेल के ठिकानों पर फिर ED की रेड जारी…

READ MORE- http://रायपुर कोर्ट से नौ दो ग्यारह हुए दर्जनों आबकारी अधिकारी, गिरफ्तारी की तलवार? चार्जशीट पर गौर करते ही अदालत ने जारी किया नोटिस…
चैतन्य बघेल की संपत्ति अरबो में आंकी जा रही है | कांग्रेस कार्यकाल के दौरान चैतन्य राज्य की सियासत के प्रमुख थे | चैतन्य बघेल को बिट्टू के नाम से भी जाना जाता है। वो खेती -किसानी और फार्मिंग कार्य करते करते अचानक प्रदेश के बड़े रियल स्टेट कारोबारी बन गए थे | उनके द्वारा नगद रक़म के जरिए अरबों की बेशकीमती जमीने ख़रीदी गई थी | चैतन्य बघेल ने भिलाई में कई अपार्टमेंट और कालोनियां बनाई है |
READ MORE- http://कोरबा के नए बाहुबली संतोष ढेंढा ? बिज़नेस – वन टू का फोर, फोर टू का वन, IT-ED और पुलिस को इस ठेकेदार की जांच से आखिर परहेज़ क्यों ? जानिए षड्यंत्रों का कारोबार…

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न घोटालो की नगद रक़म रियल स्टेट कारोबार में निवेश की गई है | यही नहीं मनी – लॉन्ड्रिंग और गरीब प्रदेश से लूटी गई रक़म बाप बेटों ने विदेशों तक में ठिकाने लगाई है | सूत्रों के मुताबिक ढ़ेबर बंधुओ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने दुबई में बड़ा निवेश किया है | सूत्र तस्दीक करते है कि ईडी ने जांच के दौरान ऐसे सबूत हासिल किये हैं, जो आर्थिक अपराध से जुड़े है, इनका सीधा संबंध चैतन्य बघेल से है। जांच एजेंसी ने मौजूदा सबूतों को तलाशी का आधार बनाकर चैतन्य को हिरासत में लिया है | सूत्रों के मुताबिक चैतन्य के अलावा उनसे सम्बन्ध सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, राजनेताओं और आबकारी विभाग के चुनिंदा अधिकारियों से भी पूछताछ के असार है |