खाई में फंसी पिता की कार तो बेटे ने खिलौना गाड़ी से ऐसे भारी भरकम कार को निकाला बाहर, देखे वायरल वीडियो

0
12

वायरल डेस्क / सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, एक बच्चे ने पिता की कार को खाई से बाहर निकालने में मदद की | बच्चे ने अपने पिता की गाड़ी को खाई से बाहर निकालने के लिए अपनी खिलौना कार का उपयोग करता है | बच्चे ने पहले अपनी टॉय कार और पापा की कार को रस्सी से बांधा | जैसे ही वह ‘ड्राइविंग’ शुरू करता है, उसके पिता अपनी कार में बैठ जाते हैं और ड्राइविंग भी शुरू कर देते हैं |वीडियो देखकर आपको भी लगेगा कि टॉय कार इतनी भारी-भरकम कार को कैसे खींच सकती है | बता दें, उनके पिता खुद कार चला रहे थे | लेकिन वो जताने की कोशिश कर रहे थे कि उनका बेटा मदद कर रहा है |