CG : पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, खुद कीटनाशक सेवन कर की आत्महत्या…

0
3

रायपुर।राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां इलाके में हत्या की खौफनाक वारदात हुई है। यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुदकुशी कर ली। आरोपी पिता ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई।

घर से आ रही थी अजीब सी बदबू

हत्या की यह वारदात धरसींवा थाना इलाके के देवरी गांव का है। बताया जा रहा है कि घर से आ रही अजीब सी बदबू  लोग परेशान हो गए थे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो दंग रह गई। कमरे में दो मासूम बच्चों समेत एक युवक की लाश मिली

दो बच्चों के साथ रहता था पिता

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी पिता रामेश्वर साहू ने अपने दो बेटा-बेटी के साथ रहते थे। वहीं उनकी पत्नी एक साल पहले बड़े भाई के साथ चली गई थी। इस घटना को लेकर रामेश्वर साहू हमेशा परेशान रहता था। आशंका जताई जा रही है कि आत्मग्लानी के चलते युवक ने खौफनाक कदम उठाया है।

जांच में सामने आई ये बात

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को मारने के बाद खुद जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इनमें 9 साल का अमित साहू और 6 साल की रागिनी साहू थी। पुलिस तीनों का शव बरामद कर लिया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की घटना से सनसनी फैल गई।