Site icon News Today Chhattisgarh

पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के बेटे से मारपीट करने वाले पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार , कंवर ने कलेक्टर से शिकायत कर सीएम हॉउस के सामने भूख हड़ताल पर बैठने और आंदोलन करने की दी थी चेतावनी 

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा / छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के पुत्र संदीप कंवर के साथ हुई मारपीट की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखिरकर सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे और उनके पुत्र शिवम पांडे को गिरफ्तार कर लिया है | बता दे कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री निवास के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी | 

दरअसल कवंर ने 10 सितंबर से रायपुर में सीएम हाउस के सामने बेमुद्दत भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना रायपुर और कोरबा जिला प्रशासन को दी थी । छत्तीसगढ़  विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक और प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने अपने सूचना पत्र में लिखा है कि गत 26 अगस्त को उनका पुत्र और जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर सृष्टि मेडिकल इंस्टिट्यूट में सदस्यता के लिए दिए गए 20 लाख रुपयों को सदस्यता नहीं मिलने पर वापस मांगने के लिए देवेंद्र पांडे के घर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि संदीप कवर के साथ विश्वनाथ यादव भी था। देवेंद्र पांडे और उनके पुत्र शुभम पांडे ने विश्वनाथ यादव को मुख्य द्वार के बाहर ही रोक दिया और संदीप कवर को खींच कर घर के भीतर ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी विश्वनाथ यादव ने मोबाइल पर उन्हें (श्री ननकीराम कंवर को) दी, तब उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को फोन पर इसकी जानकारी दी।

कंवर के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामपुर पुलिस चौकी से पुलिस बल देवेंद्र पांडे के घर गया और वहां से संदीप कंवर को मुक्त करा कर पुलिस चौकी ले गया। चौकी में संदीप कंवर ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 342, 294, 506, 323, और 34 के तहत शून्य में जुर्म दर्ज किया। लेकिन जब नंबरी एफ आई आर लिखी गई तो उसमें से धारा 342 को हटा दिया गया। श्री कवर के अनुसार उनकी जानकारी में यह बात आई और उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई तब जाकर मुकदमे में धारा 342 को जोड़ा गया। 

Exit mobile version