‘दबंग 3’  को लेकर पिता सलीम खान की बेटे सलमान खान को नेक सलाह , सलीम खान ने कहा अब भूल जाओ दबंग 3 को |  

0
103

एंटरटेनमेंट डेस्क / इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की वजह से चर्चा में हैं | आखिर फिल्म परवान चढ़ेगी या फिर उतर जाएगी | बॉक्स ऑफिस में यह फिल्म धमाल कर पायेगी , या फिर दर्शकों को बोरियत झेलनी होगी | अपनी इस फिल्म को लेकर सलमान काफी एक्साइटेड हैं | सलमान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान उन्हें फिल्म को लेकर सलाह देते रहते हैं |

सलमान ने बताया की पापा सलीम ने उन्हें ‘दंगल 3’ के लिए टेंशन न लेने  की सलाह दी हैं | सलमान ने कहा- पापा मेरी फिल्मों को लेकर काफी क्रिटिकल रहते हैं | ज्यादातर वो हमें फिल्मों को लेकर सीधे- सीधे बोल देते हैं की ये फिल्म चली गई बेटा इसके बारे में भूल जाओ| ऐसे ही कुछ शब्द उन्होंने ‘दंगल 3’ के लिए भी बोले लेकिन पॉजिटिव मेनर में| उन्होंने कहा की इसके बारे में भूल जाओ , अपनी दूसरी फिल्मों पर मेहनत करो |

‘दंगल 3’ हिंदी के साथ-साथ कई भाषाओँ में रिलीज होगी| इस बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा- ‘फिल्म के ट्रेलर के लिए उन्होंने तमिल में डबिंग की , उन्होंने कई सीन प्रभुदेवा को दिखाया | उन्होंने इसे सुना और कहा की सर,आप कौन सी भाषा बोल रहे हैं ? हमें फिल्म के लिए अच्छा तमिल डबिंग आर्टिस्ट चाहिए | मैंने कहा की मुझे कोशिश करने दो ,  तो हँसते हुए उन्होंने कहा की आप हिंदी डबिंग पर फोकस करिये|’