तीन बच्चे के पिता ने बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की के साथ किया दैहिक शोषण, पॉक्सो एक्ट के तहत ओडिशा के कोटपाड़ से गिरफ्तार

0
10

नारायणपुर/ छत्तीसगढ़ के  नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है |  जहां एक तीन बच्चे के पिता द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दैहिक शोषण किया गया| मामले की  बेनूर थाना  लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई| 

जानकारी के अनुसार तीन बच्चे के पिता द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को बेनूर पुलिस ने पड़ोसी राज्य ओडिशा के कोटपाड़ से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रार्थी ने सोमवार को बेनूर थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग पुत्री को मार्च अप्रैल 2020 में बड़े डोंगर थाना क्षेत्र के कोटपाड़ निवासी आरोपी 24 वर्षीय जयराम मंडावी ने शादी का झांसा देकर बहला – फुसलाकर अपने साथ ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया है।

मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पॉक्सो एक्ट कायम कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम तैयार कर तत्काल कोटपाड़ ओडिशा भेजा। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे हिरासत में लिया है।