पणजी:- गोवा की एक विधानसभा सीट पर राजनीति पर रिश्तेदारी भारी पड़ गई. हुआ यूँ कि ससुर के सामने भाजपा ने बहू को मैदान में उतारा तो कांग्रेस सकते में आ गई. इस बार गोवा विधानसभा चुनाव में ये दिलचस्प मुकाबला चर्चा में है.भाजपा के एक दांव ने कांग्रेस के होश उड़ा दिए हैं. भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी की बहू को मैदान में उतार दिया है, जिसे देखते हुए ससुर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. देविया के पति और प्रताप सिंह के बेटे विश्वजीत राणे भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. वो वालपोई से चुनाव लड़ रहे हैं.
गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) में सीधा मुकाबला भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. गोवा की पोरिएम सीट (Poriem Assembly Seat) से भाजपा ने प्रताप सिंह राणे (Pratap Singh Rane) की बहू देविया राणे को मैदान में उतारा है. उधर बहू के चुनावी मैदान में ताल ठोकने के साथ ही ससुर ने अपनी दावेदारी वापस लेने का फैसला कर लिया है. यानी वो इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके इस फैसले से कांग्रेस सकते में आ गई है. वो उनसे मैदान में डटे रहने की मिन्नते कर रही है. गौर करने वाली बात ये है कि राणे पोरिएम से 11 बार विधायक रह चुके हैं और एक भी चुनाव नहीं हारा है. पहली बार किसी पार्टी ने उन्हें चुनावी बिसात बिछते ही पटखनी दे दी है.