न्यूज डेस्क / देश में टोल कलेक्शन के इलेक्ट्रॉनिक तरीके को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक दिसंबर से FASTag अनिवार्य कर दिया है | अगर आपके पास फास्टैग नहीं हुआ तो आपको टोल की रकम दोगुनी चुकानी होगी | केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि एक दिसंबर से अगर कोई वाहन टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग लगाये फास्टैग वाली लेन से गुजरता है तो उसे दोगुना टोल भरना पड़ सकता है | टोल प्लाजा पर एक लेन ऐसी भी होगी जो बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए होगी और उस लेन से गुजरने पर सामान्य टोल ही वसूला जाएगा |
फास्टैग से ऑटोमेटिक कलेक्शन
गडकरी ने कहा, “देशभर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 537 टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग के वाहनों के फास्टैग वाली लेन से गुजरने पर एक दिसंबर से दोगुना शुल्क देना होगा |”
फास्टैग सुविधा के तहत वाहनों के फ्रंट वाले शीशे पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पढ़ा जाने वाला एक टैग लगा दिया जाता है | इसके बाद वाहन जब किसी टोल प्लाजा से गुजरता है तो वहां लगी मशीन उस टैग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से उससे टोल शुल्क वसूल कर लेती है | इससे वाहनों को चुंगी शुल्क गेट पर रुक कर नगद भुगतान नहीं करना होता |

1 दिसंबर तक फास्टैग निशुल्क
नितिन गडकरी ने कहा कि फास्टैग को लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एक दिसंबर तक इसे निशुल्क बांट रहा है | फास्टैग लेने के बाद वाहन चालक को अपनी जरूरत के मुताबिक इसे रीचार्ज कराना होगा ताकि टोल प्लाजा से निकलते समय उससे टोल राशि का भुगतान पूरा किया जा सके | एक दिसंबर के बाद एनएचएआई फास्टैग के लिए भी रकम चार्ज करेगा |
NHAI को हो सकती है 1 लाख करोड़ की कमाई
नितिन गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में एनएचएआई की सालाना आय बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है | आने वाले दो साल में एनएचएआई का टोल राजस्व 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है | सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि एनएचएआई किसी तरह की वित्तीय समस्या का सामना नहीं कर रहा है | गडकरी ने जानकारी दी कि राजमार्ग के तीसरे आवंटन में हाल में ही 5,011 करोड़ रुपये मिले हैं. क्यूबे हाइवे इसमें विजेता बनकर उभरी है | राजमार्ग निर्माण के लिए यह आवंटन टोल, ऑपरेट, ट्रांसफर (टीओटी) आधार पर किया गया है |