तेज रफ्तार दो मोटर साइकिल आपस में टकराईं, हादसे में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, बाइक के उड़े परखच्चे

0
7

जांजगीर चाम्पा / छत्तीसगढ़  के जांजगीर चाम्पा जिले के मुलमुला थाना इलाके में दो बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई | आमने- सामने की हुई टक्कर में दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त थी कि टकाराने के बाद बाइक सवार युवक दूर छिटककर गिर गए। दोनों ही मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए | आम लोगों की मदद से युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई | लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची | घटना की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा अकलतरा बनाहील रोड पर हुआ। बाइक सवार युवकों को पामगढ़ सी एच सी ले जाया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकरिया निवासी मुन्ना अपने साथी के साथ बनाहील से पकरिया गांव जाने के लिए निकला था उसी वक्त खपरी निवासी अजय नायक अकलतरा की ओर जा रहा था। बनाहील सबरिया डेरा के पास दोनों के मोटर बाइक आपस मे टकरा गईं । पुलिस ने अब दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लिया है।