अपने कड़क तेवर और सियासी बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले फारूक अब्दुल्ला का दिखा अलग अंदाज , सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में ‘आज कल तेरे मेरे प्या‍र के चर्चे’ गाने पर जमकर किया डांस, अपने साथ कैप्टन को भी नचाया, वायरल हुआ वीडियों

0
10

चंडीगढ़ / जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला  हमेशा से अपने कड़क तेवर और सियासी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं |  लेक‍िन, दिल्‍ली में उनका एक अलग ही रूप, एक अलग ही अंदाज देखने को मिला |  दरअसल, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में फारूक अब्‍दुल्‍ला फिल्‍मी गानों पर थिरकते दिखाई दिए |  इस खास मौके पर उन्‍होंने अपने साथ कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को भी नचाया |  दोनों नेताओं ने शम्मी कपूर के एक फिल्म के गाने ‘आजकल तेरे मेरे प्‍यार के चर्चे हर जुबान पर’ डांस किया | फारूक अब्‍दुल्‍ला की कई सर्जरी हो चुकी है और उनकी उम्र भी काफी ज्‍यादा हो चुकी है |  इसके बावजूद जिस तरह से उन्‍होंने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में डांस किया उसे देखकर वहां मौजूद हर कोई उनका कायल हो गया |  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी फारूक के डांस के दौरान परिवार के कुछ लोगों को साथ देने के लिए बुला लिया |  सभी ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की |  

फारूक अब्दुल्ला की उम्र 83 वर्ष है। लोगों को उनकी यह जिंदादिली खूब भा रही है। गौरतलब हैं कि पोती की शादी में लोकगीत गाते कैप्टन अमरिंदर सिंह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कैप्टन का यह अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स के अलावा कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के नेशनल कन्वेनर सरल पटेल ने भी शेयर किया है | सरल पटेल ने लिखा है-फारूक अब्दुल्ला और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक संख्या है |

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंदर कौर की शादी रविवार को दिल्ली के बिजनेसमैन अदित्य नारंग से मोहाली के सिसवां स्थित फार्म में सिख रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। समारोह में पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदारों के अलावा फिल्म व राजनीतिक जगत की हस्तियां शामिल हुईं थीं। बता दें कि सहरइंदर कौर कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह की बेटी हैं। उनके पति आदित्य नारंग दिल्ली के बिजनेसमैन देविन नारंग के बेटे हैं। विवाह काफी सादगीपूर्ण हुआ लेकिन पार्टियों का सिलसिला चार मार्च तक जारी रहा । सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी समारोह में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़े : बिग बॉस 14 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली राखी सावंत को लगा बिग बॉस का चस्का, करने लगीं घर का हर काम, बोलीं- अब सब सीख रही हूं, देखे  गृहिणी ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ का वीडियों