
लेह प्रदर्शन पर फारुख अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
लेह प्रदर्शन ने हाल ही में बड़ा रूप ले लिया है। हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हुए और चार लोगों की मौत हो गई। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को लद्दाख के लोगों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लद्दाख एक सीमावर्ती क्षेत्र है और वहां चीन जैसी चुनौती मौजूद है, ऐसे में बातचीत कर समाधान निकालना बेहद जरूरी है।
सोनम वांगचुक पर क्या बोले अब्दुल्ला?
जब अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं, तो उन्होंने साफ इनकार किया। अब्दुल्ला ने कहा कि वांगचुक हमेशा गांधीवादी तरीका अपनाते रहे हैं। हालांकि कुछ युवा उनकी बात नहीं मान रहे, लेकिन उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत होगा।
केजरीवाल का बयान
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लेह प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी लद्दाख में हो रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लद्दाखवासियों का साथ दें। केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने इसलिए बलिदान दिया था कि हर भारतीय अपनी सरकार चुन सके।
प्रदर्शन की पृष्ठभूमि
लेह एपेक्स बॉडी ने हाल ही में बंद बुलाया था, जिसके दौरान हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने एक राजनीतिक दल के दफ्तर में आग लगा दी। संगठन लंबे समय से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहा है।