राकेश शुक्ला
कांकेर | भानुप्रतापपुर संयुक्त किसान संघ ने 15 नवम्बर से ही समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल ,मुख्यमंत्री एंव कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है | ज्ञात हो कि पूर्व में भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों से 15 नवम्बर से धान खरीदने का घोषणा एंव वादा किया था परन्तु अभी अपने किये वादे से मुकरते हुए धान खरीदी अवधि को बढाकर 1 दिसम्बर से कर दिया है । जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान होगा एंव किसानों के साथ यह सरासर अन्याय है किसानों का कहना है कि खरीफ फसल के सभी किस्मों के धान पककर तैयार हो गया है और धान कटाई एंव मिजाई का काम जोरों से चल रहा है । इस स्थिति में किसानों को मजदूरी , थ्रेसर ,ट्रेक्टर ,व अन्य खर्चों के लिए तत्काल पैसा चाहिए अगर जल्द से जल्द धान खरीदी नहीं होगी तो किसानों को औने- पौने दामों में कोचियों के पास बेचकर भारी नुकसान झेलना पड़ेगा इस स्थिति को देखते हुए संयुक्त किसान संघ ब्लॉक भानुप्रतापपुर ने तत्काल 15 नवम्बर से धान खरीदी करने की मांग की है । अगर किसानों की मांग को गंभीरता से नहीं ली जाती है तो क्षेत्र के किसान मिलकर जनांदोलन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है ।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष अशोक सर्फे , बिरेन्द्र कोरेटी सचिव , हरेश चक्रधारी , देवलाल नरेटी, जीवन सलाम , विजय नेताम , उत्कल सिन्हा ,सुरेन्द्र गोटा, बालकिशन साहू , नरोत्तम जैन , शीत कुमार भुआर्य , हरिश्चन्द्र चक्रधारी , कपिल कुंजाम , टिकेश्वर दर्रो आदि उपस्थित थे।