पुरानी रंजिश के चलते युवक ने किसान की गोली मारकर की हत्या, मामला दर्ज , जांच में जुटी पुलिस की टीम

0
21

नवादा: बिहार के नवादा जिले से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है बता दे की किसान की गोली मरकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में आये दिन तू तू मै मैं होता था और कई बार इस मामले को लेकर गांव में बैठक भी हुआ था तभी से आपसी में दोनों पक्षों का बात नई सुलझा। ऐसे ही विपक्षी पक्ष का युवक पुरानी रंजिश के चलते गोली मरकर हत्या कर दी। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यूपी : डबल मर्डर की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप, दिनदहाड़े दो युवकों की गोली  मारकर हत्या - Bharat Samachar | Hindi News Channel

इधर, ग्रामीण सूत्रों की मानें तो पांच एकड़ भूमि को लेकर किसान का गोतिया मोदी सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार दोनों पक्षों में पंचायत कराने का प्रयास हुआ. लेकिन बात नहीं बन रही थी. कुछ दिनों पूर्व मोदी सिंह के साथ मारपीट की घटना हुई थी. माना जा रहा है कि इसी घटना के बदले के रूप में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. वैसे हत्या की वजह क्या है ये पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा. पुलिस की मानें तो पूरे मामले में मृतक के परिजनों का बयान आना बाकी है.