रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फार्म हाउस गार्ड की हत्या, वंदना ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ के फार्म हाउस पर तैनात था सुरक्षा गार्ड, लाठी डंडो से पीटकर की गई  हत्या 

0
5

रायपुर / रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक फार्म हॉउस में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई | मृतक युवक के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर हत्यारों ने शराब की बोतल व डंडे से पिटाई कर इस वारदात को अंजाम दिया है | युवक के शरीर पर आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे निशान मिले है, जहां से भारी रक्तश्राव हुआ है | सीन ऑफ़ क्राइम पर नज़र दौड़ने के बाद लगता है कि हत्यारे गार्ड को बेसुध छोड़कर भाग निकले थे | घटना के दूसरे दिन 

सुबह राहगीरों और फार्म हाउस में काम करने वाले लोगों ने गार्ड को बुरी तरह से घायल अवस्था में झाड़ियों के पास पड़ा देखा | उन्होंने उसे अस्पताल दाखिल कराया | जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के  आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है | 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है | पुलिस ने बताया कि मृतक गार्ड डोंगरगढ़ का रहने वाला था | पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय मोहन जगने दो माह पहले बिना बताए घर से लापता हो गया था | इतने दिनों से उसने अपने घर वालों से संपर्क नहीं किया था | हाल ही में वह 12 जनवरी को वंदना ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के फार्म हाउस में सुरक्षा गार्ड की नौकरी पर लगा था | 

दरअसल रायपुर की वीआईपी रोड अब अय्याशी मार्ग के नाम से जानी पहचानी जाती है | यहाँ के ज्यादातर रेस्टोरेंट और हुक्का बार में रात भर शराब और दूसरे नशीले पदार्थ ग्राहकों को परोसे जाते है | दिलचस्प बात यह है कि इस अवैध कारोबार की  सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने का फ़ोर्स और आबकारी अमला मुस्तैद रहता है | होटल – रेस्टारेंट और हुक्का बार के सामने पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती है, और भीतर ग्राहक – संचालक कानून की धज्जियां खुलेआम उड़ाते है | स्थानीय लोगो की मांग है कि एसएसपी रायपुर और आईजी रायपुर रेंज को अय्याशी मार्ग का आधी रात जायजा लेना चाहिए ताकि वे शहर की कानून व्यवस्था से वाकिफ हो सके |