मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोरोना संक्रमित, हालत नाजुक, ICU में डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए झोंकी पूरी ताकत

0
9

दिल्ली / बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक है | कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे, बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को अस्पताल में दाखिल किया गया था | सिंगर एसपी की स्थिति में हफ्तेभर बाद सुधार देखा जा रहा था | लेकिन अचानक फिर उनकी तबियत बिगड़ गई | उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है | वे इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं | अस्तपाल के मुताबिक एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है | एसपी बालासुब्रमण्यम ने हाल ही में कोरोना वायरस पर भी एक गाना गाया था | उनका वो गाना खूब पसंद किया गया था | लेकिन इस समय ये सिंगर खुद कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा हैं |

बताया जाता है कि एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना के हल्के लक्ष्ण थे | उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | इलाज से फायदा होने पर वे स्वस्थ हो रहे थे | इस दौरान एसपी ने भी एक वीडियो बना फैन्स को चिंता ना करने के लिए संदेश भेजा था | वीडियो में एसपी ने कहा था- दो-तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द था | मुझे थोड़ा कफ भी था | लेकिन बतौर सिंगर ये आम बात होती है | मुझे थोड़ा बुखार भी था|

ये भी पढ़े : कही -सुनी, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)

मैंने सोचा अस्पताल में जाकर चेक करवा लूं | वहां मुझे पता चला कि मुझे कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं | अस्पताल ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने को कहा, लेकिन मैंने अस्पातल में एडमिट होने का फैसला लिया | मेरा परिवार मेरी काफी चिंता कर रहा था | उन्होंने अपने संदेश में जल्द ठीक होकर लौटने की बात कही थी | हर कोई इस महान गायक के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है |