लखनऊ वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है | इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में उनका इलाज चल रहा है। लगातार चौथी बार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से कनिका के परिजनों ने डॉक्टरो पर कोताही बरतने का आरोप लगाया है | कनिका की पिछली तीन रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। हाल में उनका चौथा टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद उनकी दलील है कि अस्पताल में उनका ठीक से इलाज नहीं हो रहा है |
कनिका लंदन से भारत लौटी थीं जिसके बाद उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उधर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी लगातार देखरेख हो रही है और जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती उन्हें भर्ती रखा जाएगा। फ़िलहाल कनिका की इस रिपोर्ट को देखकर उनके घरवाले काफी परेशान हो गए हैं।
ये भी पढ़े : जर्मनी के मंत्री ने की खुदकुशी, देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना के होने वाले प्रभाव से थे परेशान
दरअसल कोरोना से संक्रति होने के बाद भी कनिका लखनऊ की एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्होंने कई लोगो से मेल मुलाकात भी की थी | रिपोर्ट्स की माने तो जो लोग कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे उसमें से 66 से ज्यादा लोगों के सैंपिल लिए गए थे और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्टेट सर्विलांस के जरिए 266 लोगों से संपर्क हुआ जिसमें 60 से ज्यादा लोगों के सैंपिल लिए गए थे।