बड़ी खबर : दिल का दौरा पड़ने से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, गृहनगर इंदौर में ली अंतिम सांस ,कोरोना का भी चल रहा था इलाज

0
16

इंदौर  / इंदौर से मायूस करने वाली खबर सामने आ रही है | मशहूर शायर राहत इंदौरी अब नहीं रहे | दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को उनका निधन हो गया |  वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए उन्हें इंदौर के ही अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था | राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था | 

राहत इंदौरी ने खुद भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी | उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था | उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’

गौरतलब है कि राहत इंदौरी देश विदेश में मशहूर शायर के रूप में गिने जाते है | उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे है | 70 साल  के राहत इंदौरी के निधन से साहित्य जगत और हिंदी उर्दू की पैरवी करने वाला को बड़ा झटका लगा है |