मशहूर शायर राहत इंदौरी भी हुए कोरोना पॉजिटिव , अस्पताल में भर्ती , ट्वीट कर दी जानाकरी

0
14

भोपाल / मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और निवेदन है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। बता दें कि राहत इंदौरी को देश और दुनिया में उनकी शायरी के लिए जाना जाता है | यही नहीं राहत इंदौरी बॉलीवुड के लिए भी काम कर चुके हैं | यहां वह कई फिल्मों में गानों को लिख चुके हैं |

इधर देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है | स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 22 लाख 68 हजार 676 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से छह लाख 39 हजार 929 एक्टिव केस है। 15 लाख 83 हजार 490 मरीज ठीक हो गए हैं और 45 हजार 257 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 601 मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान छह लाख 98 हजार 290 सैंपल टेस्ट हुए हैं।