लखनऊ / मशहूर कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है, उन्हें और उनके सहयोगियों को फोन पर धमकाया जा रहा है कि अगर वो अपनी कॉमेडी में पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर कमेंट करना बंद नहीं करेंगे तो उनका भी हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा, उन्हें और उनके परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। पाकिस्तान के एक नम्बर से राजू श्रीवास्तव को धमकी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव, उनके सलाहाकर अजीत सक्सेना और पीआरओ गर्वित नारंग को फोन कॉल पर अज्ञात नंबर्स से लगातार धमकी दी जा रही है। धमकी मिलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने कानपुर पुलिस से इस बारे में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। बता दें जिस नंबर्स के काल आ रही है, वो नंबर कराची ( पाकिस्तान) का है। धमकी मिलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने गृह मंत्री अमित शाह से इस प्रकरण को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है |