मुंबई / मशहूर टीवी कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में भारती सिंह को ड्रग्स केस को लेकर गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अगले दिन ही कॉमेडियन को जमानत मिल गई थी। अब खबरें आ रही हैं कि भारती के इस केस और उसके बाद हुई गिरफ्तारी से उनके करियर पर भी असर पड़ सकता है और कॉमेडियन के हाथ से द कपिल शर्मा शो जैसा हिट शो जा सकता है। भारती सिंह द कपिल शर्मा शो की कास्ट का अहम हिस्सा हैं और उन्हें काफी पसंद किया जाता है और उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मन में भी यही सवाल है कि क्या इस गिरफ्तारी के बाद कॉमेडियन को शो से बाहर कर दिया जाएगा। वैसे तो अभी तक इस मामले में शो मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। स्पॉटब्वॉय की एक खबर में कहा गया था कि एक्ट्रेस का शो से पत्ता साफ हो सकता है और मेकर्स उन्हें शो से बाहर कर सकते हैं। इस खबर से भारती सिंह के फैंस को झटका लग सकता हैं ।
दरअसल मेकर्स उन्हें इस शो में रख किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं । वे इसे एक फैमिली शो बताकर प्रमोट करते हैं, ऐसे में भारती को शो में रखना ठीक नहीं समझ रहे हैं ।