मशहूर एक्ट्रेस  शेफाली जरीवाला और  सिंगर मीका सिंह का  नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, दोनों की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर लगाई ‘आग’, देखें वीडियो      

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला और सिंगर मीका सिंह का नया गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है | शेफाली रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी हैं | वो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में जरूर रहती हैं | इस नए सॉन्ग में मीका और शेफाली के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है |
वीडियो में शेफाली जरीवाला की एक्टिंग इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं | इस गाने के बोल ‘होठों पे बस’ हैं, इसे खुद मीका सिंह ने गाया है |

इस गाने को 31 अक्टूबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया | इस सॉन्ग पर अबतक 6,369,742 व्यूज और 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं | बीते दिनों मिका सिंह और शेफाली जरीवाला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं | इन तस्वीरों में कभी छुरी लिए तो कभी बेस बॉल बैट लेकर मिका सिंह को टीज करती दिखाई दे रही हैं |

इस बारे में बात करते हुए शेफाली जरीवाला ने स्पॉटबॉय को बताया कि मिका और मैं 15 सालों से दोस्त हैं | हम दोनों ने एक साथ दुनिया भर की कई जगहों पर अपने शोज के लिए ट्रैवल भी किया है | हम हमेशा से चाहते थे कि एक साथ मिलकर कुछ दिलचस्प बनाएं | हम जब भी मिलते थे, इसके बारे में डिस्कस करते थे लेकिन फिर अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हो जाते थे | बताते चलें कि मीका सिंह का ये गाना जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे कापी पसंद भी कर रहे हैं |