कोविड-19 से मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन, शूटिंग के दौरान हुई थीं संक्रमित

0
11

नई दिल्ली / मशहूर मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वह चार दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ती रहीं थी। आशालता 79 वर्ष की थीं।पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह गंभीर हालत में थी | उनका निधन मंगलवार की सुबह अस्पताल में हुआ |

आशालता को कोविड-19 का संक्रमण एक टेलीसीरियल की शूटिंग के दौरान हुआ था | पिछले तीन दिनों से उनकी हालत काफी खराब थी | रिपोर्ट्स के अनुसार, एक हफ्ते पहले उन्होंने नए पौराणिक शो ‘आई माज़ी कलुबाई’ की शूटिंग शुरू की थी |

इसी दौरान वो कोविड की चपेट में आईं | इतना ही नहीं इस शो के 20 से 22 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है | हालांकि आशालता एकलौती ऐसी थी, जिनकी कोविड के कारण हालत ज्यादा खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा |

कहा जा रहा है कि मुंबई से एक डांस ग्रुप को एक गाने के शूट के लिए बुलाया गया था और उनके जरिए ही शो के सदस्यों में कोरोना वायरस फैला | हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है | बताते चलें कि अभिनेत्री आशालता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था | उन्होंने 100 से अधिक फिल्में, नाटक और सीरीज की है |