कोरोना संक्रमित महिला के उपचार में परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल में किया जमकर हंगामा, देखे वीडियों

0
15

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा  

भिलाई / छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी के नाम से मशहूर भिलाई के स्थानीय सेक्टर 9 अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला मरीज के उपचार में लापरवाही के आरोप को लेकर परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया | बेहद नाराज़ परिजनों ने कोविड उपचार में मौजुद स्वास्थ्य अमले और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई | वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ सुनाई दे रहा है कि किस तरह से अपनी बातो को रखने के दौरान वीडियों में दिख रहा शख्स शब्दों की मर्यादाओं को भी लांघ गया |

https://youtu.be/ytaxyY_6pPM

बताया जा रहा है कि पीड़िता सेक्टर 7 की निवासी है और बूजूर्ग है। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात उनका ऑक्सीजन लेव्हल बेहद नीचे चला गया था इस दौरान यहां ना तो चिकित्सक मौजुद थे और ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध था। हालांकि इस मामले में अस्पताल अभी तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है |