तलाक के बाद बिखरा परिवार, बेटी को फांसी पर लटकाकर पिता ने खुद भी की आत्महत्या, सेल्फी वीडियो में बताई आत्मघाती कदम की वजह, पुलिस कर्मियों की भी आँखों से निकले आंसू

0
8

चित्तूर / आमतौर पर तलाक क़ानूनी प्रचलन की भाषा है | लेकिन ये भाषा इतनी अधिक विस्पोटक है कि इसकी चपेट में आने वाला परिवार अक्सर पूरी तरह से बिखर जाता है | ऐसा ही हुआ इस परिवार में | पति – पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि तलाक के बाद भी मामला नहीं सुलझा | आत्मग्लानि के चलते पति ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर ली | उसने पहले बेटी को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी रस्सी में झूल गया | मरने से पूर्व उसने बतौर सेल्फी अपना वीडियो भी बनाया | इस वीडियो में उसने बताया कि आखिर वो यह कदम क्यों उठा रहा है |

पुलिस कर्मी जब इस आत्महत्या की मामले की विवेचना करने मौके पर पहुंचे तो उनकी आँखों में भी आंसू छलक पड़े | पिता और बेटी को उन्होंने फांसी के फंदे से उतारा और दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा | आंध्र प्रदेश के चित्तूर से यह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है | यहाँ एक पिता ने अपनी 5 साल की बेटी को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया | सुसाइड से पहले पीड़ित पिता ने जो वीडियो बनाया उसमे उसने अपने परिवार की दास्तान सुनाई | चित्तूर कस्बे में गणेश और उसकी 5 साल की बेटी की मौत की खबर से मातम छाया है | 

पुलिस के मुताबिक गणेश की बेटी का शव बाथरूम में लटका हुआ था जबकि गणेश का शव उससे सटे कमरे में एक पंखे से लटका मिला | पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो उन्हें दिल दहला देने वाला सेल्फी वीडियो भी मिला | पुलिस ने तमाम सबूत इकठ्ठा कर फोरेंसिक जाँच के लिए भेजा है | मौके से बरामद वीडियो में गणेश ने बताया कि तलाक के बाद वह अपनी पूर्व पत्नी से बच्चे की कस्टडी नहीं ले पाया था | जबकि तलाक के बाद उसकी पत्नी ने किसी और शख्स से अपने सम्बन्ध बना लिए थे |

लेकिन वो उसे बच्चों की कस्टडी नहीं दे रही थी | इसलिए उसने यह कदम उठाया | गणेश ने वीडियो में बताया कि उसने लव मैरिज की थी लेकिन विवाह के बाद पत्नी के अफेयर्स की वजह से उसने तलाक ले लिया | वीडियो में गणेश ने बताया कि तलाक के बाद उसकी पत्नी बच्ची को टॉर्चर करती थी इसलिए वह बच्ची की कस्टडी लेना चाहता था लेकिन बेटी उसे नहीं मिली | इस वजह से वह कदम उठा रहा है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के धमतरी में पति ने अपने ही पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया में किया वायरल, पत्नी की शिकायत के बाद पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल