‘दिल तो हैप्पी है जी’ फेम टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, आमिर खान के साथ कर चुकी है काम   

0
21

नई दिल्ली | टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली | वह ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में सिम्मी खोसला के किरदार से लोकप्रिय हुई थीं | ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में सेजल के सह-कलाकार अरु के. वर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से कहा, “हां, यह सच है | यह खबर सुन कर मैं चौंक गया | मेरे लिए इस पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि मैं उनसे बस 10 दिन पहले ही मिला था और यहां तक की रविवार को हमारी व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी | मैं उनसे जब 10 दिन पहले मिला तब वह बिल्कुल ठीक थीं |” 

सेजल मीरा रोड स्थित रॉयल नेस्ट बिल्डिंग में रहती थीं। उन्होंने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया। ‘आजाद परिंदे’ नाम की वेब सीरीज में भी वह नजर आईं थीं। टीवी सीरियल की दुनिया में उन्हें पहला ब्रेक ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में मिला। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मिडिकल क्लास फैमिली से होने की वजह से उन्हें परिवार को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मनाना मुश्किल था। वह शो का हिस्सा बनकर काफी खुश थीं।