दान का झूठा ढिंढोरा ना पीटे लोग, राहत कोष में 5 लाख रुपये बिना जमा किए सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो, अब पहुंच गया जेल, आरोपी ने PM फण्ड में रकम देने का दावा कर खूब बटोरीं थी सुर्खियां

0
15

कुशीनगर वेब डेस्क / कोरोना महामारी के संकट में सरकार को सहयोग करने के नाम पर फर्जी चेक जारी कर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करना एक शख्स को महंगा पड़ गया है | उसे अफ़वाह फ़ैलाने, धोखाधड़ी, सायबर एक्ट और गुंडा एक्ट के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस  आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। हफ्ते भर पहले तक यह शख्स पांच लाख रुपए का दान कर चर्चा का विषय बना हुआ था | लोग उसकी प्रशंसा कर रहे थे | 

जानकारी के मुताबिक विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी रजनीकांत मद्धेशिया दुदही बाजार में परिवार के साथ रहता है। वह दुदही बाजार में मोबाइल की दुकान संचालित करता है। एक सप्ताह पहले उसने कोरोना महामारी से बचाव के लिए उसने प्रधानमंत्री राहत कोष में उसने पीएनबी की दुदही शाखा के खाते के चेक से पांच लाख रुपये का चेक काटा था। इसके बाद उसने चेक का फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया। बैंक से जानकारी लेने पर लोगों को पता पड़ा कि राहत कोष में कोई चेक जमा नहीं किया गया है | मामले का खुलासा होने पर लोग भड़क गए | 

दुदही के भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुंदन ने युवक पर फर्जीवाड़ा कर देश के साथ मजाक करने का आरोप लगाते हुए विशुनपुरा पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि जिस खाता का चेक है, उसमें धनराशि बहुत कम है, जबकि चेक पांच लाख रुपये का काटा गया है। इसके अलावा यह चेक जिला प्रशासन को दिया ही नहीं गया है।

इसके अलावा आरोपी युवक पहले से ही गुंडा एक्ट में निरुद्ध है, जो जिलाबदर कर दिया गया था । इसके बावजूद वह दुदही में ही रह रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक पर फर्जीवाड़ा, आईटी एक्ट एवं गुंडा एक्ट का उल्लंघन करने समेत विभिन्न आरोपो में मुक़दमा दर्ज़कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े : आखिरकर ब्लास्ट से उड़ाया गया 190 साल पुराना अमृतांजन पुल , मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर था अंग्रेजों के जमाने का पुल , ऐतिहासिक धरोहर नष्ट करने को लेकर कई लोग नाराज , किस तरह से धरासाई हुआ यह पुल देखे वीडियों  

एसओ अनिल कुमार ने न्यूज़ टुडे को बताया कि धोखाधड़ी, आईटी एक्ट एवं गुंडा एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस चेक से प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता करने दावा किया है, उस खाता में रुपये ही निहायत कम हैं। फ़िलहाल आरोपी युवक को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल दाखिल कराया गया है |