
इंदौर/रायपुर : इंदौर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-7295, एटीआर) को मंगलवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
सुबह करीब 6:30 बजे उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद फ्लाइट में फॉल्स अलार्म के संकेत मिलने लगे। पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस इंदौर लाने का निर्णय लिया।
read more- https://newstodaychhattisgarh.com/big-success-of-police-in-narayanpur-two-female-naxalites-arrested-arms-and-explosives-recovered/#£
7:15 बजे विमान सुरक्षित रूप से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। विमान में मौजूद यात्रियों में घबराहट थी, लेकिन सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। तकनीकी जांच के बाद इस उड़ान को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को टिकट का पैसा वापस लेने या नई बुकिंग कराने का विकल्प दिया गया है।
हाल ही में अहमदाबाद हादसे के बाद एयरलाइंस तकनीकी खराबियों को लेकर ज्यादा सतर्क हैं और विमान की गहन जांच जारी है।