हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के नाम से बना रहे नकली प्रोडेक्ट, पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी फरार

0
13

नोएडा / नोएडा पुलिस ने एक ऐसे कंपनी का भंडाफोड़ किया है जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाता है | एक शिकायत मिलने पर जब नोएडा पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो वहां हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के हूबहू कई नकली प्रोडक्ट मिले | फिलहाल पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बनाए गए नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं | वहीं, पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए मौके से 2 लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश नोएडा पुलिस कर रही है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 1245 नए मरीज आये सामने, 6 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27 हज़ार के पार

नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस को NUKLEEN RISK CONSULITING PVT LTD के असिस्टेंट मैनेजर यशपाल सिंह ने सूचना दी थी कि सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास किसी मकान में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट प्रोडक्ट तैयार किया जा रहा है | शिकायत के बाद पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-81 में छापेमारी की तो वहां एक ट्रक सामान से भरा हुआ मिला | ट्रक की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बरामद किए गए है | इस बीच छापेमारी के दौरान अंकुर और सन्नी नाम के शख्स मौके से फरार हो गए | पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है |