रायपुर | रायपुर से सटे अभनपुर इलाके में जालसाजों के द्वारा फर्जी प्रतिलिपि तैयार करा कर 2 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है । अभनपुर के ग्राम छछानपैरी का मामला बताया जा रहा है । अभनपुर में बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे युवकों से ठगी की गई है । आरोपी ने फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरे की जमीन को अपना बताकर दो करोड़ में बेच दिया था । लेकिन नामांतरण के समय इस बात की पोल खुल गई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है ।