Site icon News Today Chhattisgarh

मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार , फैजल ने मांगी माफी, कहा-सद्भावना के लिए की थी इबादत , धार्मिक भावनाएं भड़काने का इरादा कतई नहीं था

मथुरा/ मथुरा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान को यूपी पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया है | इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है | नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ने के बाद सोमवार को एक निजी चैनल पर फैजल खान ने मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने पर माफी मांगी। इस दौरान फैजल ने कहा कि धार्मिक भावनाएं भड़काने का उनका इरादा कतई नहीं था। वहां कई लोग थे, हमें किसी ने नहीं रोका। 

फैजल खान का कहना है कि वह किसी साजिश के तहत वहां नहीं गए थे। वह सद्भावना यात्रा पर गए थे। धोखे से नमाज नहीं पढ़ी है। मथुरा में एफआईआर दर्ज होने पर फैजल ने कहा कि हम वही करेंगे जो एफआईआर दर्ज करने के बाद कर सकते हैं। 

बता दें कि मथुरा के नंद मंदिर में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है | मंदिर में धोखे से नमाज अदा करने  का आरोप लगा है, इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है | आरोप है कि 29 अक्टूबर को मथुरा के नंद बाबा मंदिर में चार लोग आए | इनमें से दो लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी | इस मामले में धारा 153A, 295, 505 के तहत बरसाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है |   

Exit mobile version