उद्धव सरकार पर फडणवीस का हमला, कहा- दाऊद का घर छोड़ा, कंगना का घर क्यों तोड़ा, उधर एनसीपी नेता शरद पवार बोले – बीएमसी ने तोड़ा कंगना का दफ्तर, राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं

0
12

मुंबई / महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के बीच तनातनी जारी है। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस को मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार से आधिकारिक तौर पर पत्र मिला है। अब इस मामले पर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य सरकार से कहा है कि आपने दाऊद का घर छोड़ दिया और कंगना का घर क्यों तोड़ दिया। वहीं शरद पवार का कहना है कि इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। 

फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना से नहीं बल्कि कंगना से लड़ने का आरोप लगाया | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘कंगना रणौत के मुद्दे को शिवसेना बेवजह तूल दे दी है। वो कोई राजनेता नहीं हैं। आप दाऊद के घर को तोड़ने के लिए नहीं जाते हैं लेकिन आपने उनके दफ्तर को तोड़ दिया।’ इससे पहले उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा था कि यह एक तरह से राज्य में ‘सरकार द्वारा प्रायोजित आतंक’ है।

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि हमारी लड़ाई कोरोना से नहीं है बल्कि कंगना से है | उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा कि “जितनी ताकत आपने कंगना के पीछे लगाया है | उससे ज्यादा कोरोना पर ध्यान देने की जरूरत है |” उधर कंगना का दफ्तर तोड़े जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ‘यह निर्णय बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने लिया था। राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। बीएमसी ने अपने नियमों और विनियमों का पालन किया।’

ये भी पढ़े : कांग्रेस से बीजेपी में आते ही कंगना के माँ ने खोला मोर्चा, शिवसेना- कांग्रेस से पूछा- इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या?