प्राचीन धाम जटा शंकर में बढ़ेंगी सुविधाएं, भोलेनाथ के दरबार मे पहुचे विधायक गुलाब कमरो प्रदेश व क्षेत्र के खुशहाली की कामना कर किया पूजन

0
10

राजन पाण्डेय

कोरिया / सावन के चौथे सोमवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो जटाशंकर धाम स्थित भोलेनाथ के दरबार पर पहुंचे जहां उन्होंने जटाशंकर धाम में पूजा अर्चना कर भोले बाबा से प्रदेश व क्षेत्र में सुख समृद्धि प्रगति खुशहाली व अमन चैन हेतु कामना की। विधायक गुलाब कमरो ने जटा शंकर धाम का निरीक्षण कर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा जटाशंकर धाम के विकास हेतु क्षेत्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के बाद विधायक जटाशंकर धाम के विकास हेतु कई कार्यो की सौगात भी दी उन्होंने जटाशंकर धाम चपली पानी में हाई मास्क लाइट ,शेड निर्माण, हैंडपंप, धाम में फर्स निर्माण के साथ 12 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सर्वे का निर्देश एवं विकास प्राधिकरण से प्रवेश द्वार निर्माण कराए जाने की घोषणा की इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह मनेंद्रगढ़ नपा उपाध्यक्ष मुरारी तिवारी जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि शैलजा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे