दिल्ली (न्यूज़ डेस्क)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर अब सिर्फ Reels ही Reels नजर आएंगी, क्योकि अब मेटा ने वीडियो फॉर्मेट अपलोड करना बंद कर दिया हैं। Meta ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले महीनों में Facebook पर अपलोड होने वाले सभी वीडियो चाहे छोटे हों या लंबे, केवल Reels के रूप में प्रकाशित किए जाएंगे। यह बदलाव इस दिशा में किया गया है कि उपयोगकर्ता कैसे वीडियो कंटेंट बनाते हैं और देखते हैं, इसे पूरी तरह से बदला जाए।
ये भी पढ़े : http://छत्तीसगढ़ में कोरोना के 8 नए मामले, 138 पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक्टिव केस अब 56
मेटा अब सिर्फ एक ही वीडियो सिस्टम पर जोर दे रहा हैं। अब तक Facebook उपयोगकर्ता यह तय कर सकते थे कि वे कोई वीडियो रील के रूप में डालना चाहते हैं या एक पारंपरिक वीडियो पोस्ट के रूप में, दोनों के लिए अलग-अलग एडिटिंग टूल्स होते थे, लेकिन अब Meta के इस फैसले के बाद रील और सामान्य वीडियो पोस्ट का फर्क खत्म हो जाएगा। अब सभी वीडियो एक अलग सिस्टम के जरिए अपलोड किए जाएंगे। इसमें रील की अवधि और फॉर्मेट की बंदिशें भी हट जाएंगी।

लंबी और क्षैतिज वीडियो भी Reels में शामिल होंगे। जानकारों के मुताबिक अभी तक Facebook पर Reels केवल वर्टिकल और कम अवधि की होती थीं, लेकिन अब Meta उन्हें लंबी और क्षैतिज वीडियो में बदलने की सुविधा भी देगा। इसके साथ-साथ प्राइवेसी सेटिंग्स और पब्लिशिंग कंट्रोल भी बदले जाएंगे।
प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव कर मेटा ने फेसबुक को नई सुरक्षा दी हैं। Meta का कहना है कि अब Feed और Reels दोनों के लिए ऑडियंस सेटिंग्स एक जैसी होंगी, यानी जो प्राइवेसी सेटिंग्स यूज़र ने चुनी हैं, वही सभी वीडियो कंटेंट पर लागू होंगी। जब यह नया सिस्टम लागू होगा, यूजर्स को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स की समीक्षा और जरूरत अनुसार बदलाव करने का सुझाव मिलेगा। इससे वीडियो केवल उन्हीं दर्शकों तक पहुंचेंगी, जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं, चाहे वो दोस्त हों, कोई खास ग्रुप हो या आम जनता। फिलहाल यूजर्स इस नए बदलाव को सहज ले रहे हैं, हालांकि वीडियो पाबंदी पर कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की हैं।
ये भी पढ़े :
