दुनिया के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने इस पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है. शेरिल इस जिम्मेदारी को पिछले 14 साल से निभा रही थीं. उन्होंने बुधवार को इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि, अब जिंदगी के नए अध्याय का वक्त आ गया है.
2008 में फेसबुक से जुड़ी थीं सैंडबर्ग
शेरिल सैंडबर्ग फेसबुक के सार्वजनिक होने से चार साल पहले वर्ष 2008 में कंपनी से जुड़ी थीं. अपने लंबे कार्यकाल में सैंडबर्ग ने फेसबुक के डिजिटल विज्ञापन व्यवसाय को बेहतरीन ढंग से संभाला और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर लेकर गईं. फेसबुक को 100 अरब डॉलर वाली कंपनी तक ले जाने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. यही वजह है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के बाद कंपनी में सैंडबर्ग दूसरे सबसे अहम पोस्ट पर इतने लंबे समय तक बनी रहीं.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में करती रहेंगी काम
52 वर्षीय सैंडबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इस्तीफे की घोषणा करने के साथ ही यह भी बताया कि वह मेटा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में काम करती रहेंगी. उन्होंने आगे लिखा कि, “मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि भविष्य क्या लाएगा, लेकिन मुझे पता है कि इसमें मेरे फाउंडेशन और परोपकारी कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना शामिल होगा, जो मेरे लिए पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्षण महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.”
कंपनी को जीरो से बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम योगदान
सैंडबर्ग फेसबुक से पहले गूगल में काम करती थीं. उनका मकसद तब युवा सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ मिलकर फेसबुक को लाभहीन सोशल नेटवर्किंग साइट से उठाकर फायदे वाली कंपनी तक लेकर जाना था. उन्होंने ऐसा बखूबी किया और कंपनी को विज्ञापन दिग्गज बनाने में मदद की और यह गूगल के बाद इस कैटेगरी में दूसरे नंबर की कंपनी बन गई. फेसबुक के करीब 3 बिलियन यूजर्स हैं.
अब जेवियर ओलिवन होंगे मेटा के नए सीओओ
वहीं, सैंडबर्ग के इस्तीफे के बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, अब जेवियर ओलिवन मेटा के नए सीओओ के रूप में दायित्व संभालेंगे. अभी तक वह फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप और मेसेंजर ऐप का कामकाज देख रहे थे.
