Saturday, October 5, 2024
HomeTechnologyइस देश में Facebook ने ब्लॉक किया अपना ही पेज, नए कानून...

इस देश में Facebook ने ब्लॉक किया अपना ही पेज, नए कानून के विरोध में न्यूज शेयर करने पर लगाई रोक, जानिए क्या है वजह

दिल्ली / फेसबुक और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच न्यूज कंटेंट के भुगतान को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज देखने और शेयर करने पर बैन लगा दिया | नए कानून पर विरोध जताते हुए फेसबुक ने ऑ‍स्‍ट्रेलियाई विपक्षी नेताओं के अकाउंट, राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और मौसम विभाग के पेज को भी बैन कर दिया है। इतना ही नहीं फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद का पेज भी ब्लॉक कर दिया है। सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक को इन दिनों आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है | जिसके बाद से ही फेसबुक का विरोध देखने को मिल रहा है | इस विरोध के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #DeleteFacebook ट्रेंड करने लगा | ट्विटर पर लोग फेसबुक के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं |

ट्विटर पर यूजर्स फेसबुक के इस कदम के खिलाफ अपनी राय रख रहे हैं | साथ ही कमेंट करके अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं और इसी वजह से ट्विटर आज अचानक #DeleteFacebook ट्रेंड करने लगा | हजारों यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी राय रख रहे हैं | फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया के मीडिया लॉ को लेकर सरकार से विवाद चल रहा है | मामला इतना बढ़ गया है कि फेसबुक ने ऑस्‍ट्रेलिया में खुद अपना पेज भी ब्‍लॉक कर दिया है | फेसबुक के इस कदम से ऑस्ट्रेलिया में आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ा है |

मार्क जकरबर्ग के स्वामित्व वाली फेसबुक ने आज सुबह से ऑस्‍ट्रेलियाई न्‍यूज वेबसाइट्स की खबरों के पोस्‍ट पर बैन लगा दिया | इतना ही नहीं फेसबुक ने ऑस्‍ट्रेलियाई यूजर्स को देसी और विदेशी किसी भी न्‍यूज वेबसाइट की खबर को खोलने पर भी पाबंदी लगा दी है | फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि सीनेट में आए कानून के विरोध में यह बैन लगाया जा रहा है | इस कानून के तहत फेसबुक और गूगल न्‍यूज कंपनियों को पैसे का भुगतान करने के लिए चर्चा करेंगी |

ये भी पढ़े : 1 अप्रैल से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट यूज करना हो जाएगा महंगा, दरें बढ़ाने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां

आस्ट्रेलिया के मंत्रियों ने पिछले हफ्ते फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अल्फाबेट इंक और इसकी कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ चर्चा भी की थी | इससे पहले विवादित कानून पेश किए जाने पर गूगल ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपने सर्च इंजन को बंद करने की धमकी दी थी | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img