तुलसी के पत्तों से बना फेस पैक से चेहरे का झलकता नूर, बॉलीवुड में जबरदस्त डिमांड, कई सितारों ने घर में लगाया तुलसी का पौधा, इन 3 तरीकों से लगाने पर स्किन का ग्लो देखिए

0
23

तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियों से चेहरे की रौनक दमक उठती है। बॉलीवुड में तुलसी के फेस पैक की जबरदस्त डिमांड है। कई सितारों ने इसका पौधा अपने घरो में लगाया है। इसके इस्तेमाल से अब उन्हें चेहरा चमकाने के लिए केमिकल वाले फेस क्रीम की जरुरत नहीं पड़ती। अब कलाकार अपने घर की बाल्कनी या आंगन में तुलसी का पौधा लगा कर रोजाना इसका लाभ उठा रहे है। 

लोग अक्सर ही तुलसी का पौधा लगाते हैं, जल चढ़ाकर इसकी पूजा की जाती है। दादी माँ के नुस्खों में सर्दी-खांसी में काढ़े या चाय बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब स्किन केयर में भी तुलसी का जोरो पर इस्तेमाल हो रहा हैं। इसके फेस पैक की बात करें तो यूजिनोल होने के चलते तुलसी के पत्ते स्किन को खराब करने वाले माइक्रोब्स को दूर करते हैं। निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए खासतौर से तुलसी फेस पैक लगाया जा सकता है। 

दही के साथ फेस पैक 

तुलसी के साथ दही मिलाकर बनाए जाने वाले यह फेस पैक बेजान त्वचा में जान भर देता है. इस फेस पैक की खासियत है यह स्किन को क्लेंज करने में सबसे अच्छा असर दिखाता है और एक्सफोलिएट भी करता है. धूप, धूल आ मिट्टी की चपेट में आने के बाद इस फेस पैक को लगा सकते हैं. इसके लिए ताजा तुलसी के पत्तों को धूप में 4 से 5 दिन सुखाकर पीस लें. अब फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी लेकर उसमें 2 से 3 चम्मच तुलसी का पाउडर और एक चम्मच भरकर दही मिला लें. इस गाढ़ें पेस्ट को हल्का पतला करना हो तो थोड़ा और दही मिलाएं. अब इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपकी त्वचा निखर जाएगी. 

नीम और तुलसी का फेस पैक 

चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स नजर आने लगें तो स्किन जरूरत से ज्यादा ऑयली भी दिखती है और दाग-धब्बों से भरी हुई भी. ऐसे में त्वचा का निखार कहीं खोया हुआ सा लगता है. स्किन पर बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने के लिए और पिंपल्स दूर करने के लिए लगाएं तुलसी और नीम का फेस पैक. इसे बनाने के लिए मुट्टीभर तुलसी के और मुट्टीभर नीम के पत्ते लें. साथ ही लौंग के 2 टुकड़ों की जरूरत भी होगी. नीम और तुलसी के ताजा पत्तों को पीसकर उसमें लौंग डालकर एकबार फिर पीसें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन आधा घंटा रखने के बाद धो लें. आपकी स्किन क्लियर नजर आएगी. 

संतरे का छिलका भी आएगा काम 

स्किन से झाइयां दूर कर निखार लाने के लिए संतरे के छिलकों के साथ बना तुलसी का फेस परफेक्ट है. इसमें आपको शहद और दूध भी मिलाना होगा. सबसे पहले एक कर तुलसी के पत्तों का पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच संतरें के छिलकों को सुखाकर बनाया गया पाउडर मिलाएं. अब इसमें 2 चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद डालकर पानी के साथ पेस्ट तैयार करें. इसे आपको चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखना है और फिर धो लेना है.