प्रतापगढ़ / यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से जा घुसी। यहां प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर ट्रक और जीप की जबरदस्त भिड़ंत में 14 बारातियों की मौत हो गई | इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं | ये दुर्घटना बीती रात मानिकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई | हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी अनुराग आर्य भी हासदे वाले स्थान पर पहुंचे।
एसपी ने हादासे में 14 लोगो की मौत की पुष्टि की। एसपी के मुताबिक सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। हादसे का शिकार हुए 14 लोगों से 6 नाबालिग किशेर और एक मासूम बच्चा शामिल है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा इतना भयानक था कि देखनेवालों की रूह कांप उठी और ग्रामीणों के आखों से भी आंसू निकल पड़े।
ये भी पढ़े :हो जाये सतर्क, चोरों ने बाइक उड़ाने के लिए खोजा नया नुस्खा, बाइक सवार से चाबी मांग कर वाहन ले उड़ते है चोर, पुलिस भी हैरान
जीप में सवार सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे | जीप ट्रक में इस कदर फंस गई थी कि गौस कटर की मदद से काट कर उसे ट्रक से अलग किया गया | ये रेस्क्यू ऑपरेशन तकरीबन दो से तीन घंटे तक चला |हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों के पास जाने की भी हिम्मत नहीं हुई। उधर से गुजरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से शवों को बाहर निकाला और कुंडा सीएचसी पहुंचाया। उधर, हादसे की सूचना गांव में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। शादी समारोह में भी मातम छा गया। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है |