
राकेश शुकला
कांकेर | नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है । नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में विस्फोटक सामग्री को छुपा रखा था । वे बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन जवानों ने उनकी साजिश नाकाम कर दिया है । मौके से एक , 1नग प्रेशर बम 2 बन्डल वायर सामान बरामद किए गए हैं ।
मामला अन्तागढ़थाना क्षेत्र के एटबलकाके पास नुलकी ग्राम जंगल का है । डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई के बाद सफलता मिली है । नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।