छत्तीसगढ़ में एक्शन में आबकारी अमला, सोम डिसलरी में छापा, बड़े पैमाने पर स्टॉक में हेरफेर, FIR दर्ज, जगदीश अरोरा समेत अन्य तीन के गिरफ्तार होने के आसार …

0
70

रायपुर – छत्तीसगढ़ में आबकारी अमले ने सोम डिसलरी के बिलासपुर और रायपुर स्थित ऑफिस , गोदाम और डिसलरी में छापेमारी की है । शराब की अफरा तफरी और अन्य गड़बड़ियों को लेकर मिली शिकायत के बाद आबकारी अमले और प्रशासन ने सोम डिसलरी में इस कार्यवाही को अंजाम दिया है । सूत्रों के मुताबिक स्टॉक में भारी गड़बड़ी पाई गई है । बताया जाता है कि शराब की तस्करी की एक घटना के सामने आने के बाद आबकारी अमला हरकत में आया है , इस मामले की अभी विवेचना जारी है । इस बीच एक अन्य मामले में सोम डिसलरी के मालिक जगदीश अरोरा और उनके भाई समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में आईटी एक्ट की धारा 66(d) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

छत्तीसगढ़ में आबकारी अमले ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही तेज कर दी है । इस सिलसिले में बिलासपुर स्थित सोम डिसलरी में छापामार कार्यवाही की गई है । बताया जाता है कि शराब के स्टॉक में काफी हेरफेर पाया गया है । डिसलरी के रायपुर और बिलासपुर ब्रांच मैनेजरों से पूछताछ की जा रही है । इसके साथ हि आबकारी अमला एफआइआर दर्ज कराने की तैयारियों में जुटा है । ब्रांच मैनेजर श्री शुक्ला और शर्मा से पूछताछ जारी बताई जा रही है । माना जा रहा है कि विवेचना पूर्ण होते ही आबकारी अमला आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएगा । जानकारी के मुताबिक रायपुर साइबर सेल थाने में फर्जी ट्विटर हैंडल मामले को लेकर जगदीश अरोरा समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66(d) के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

बताया जाता है कि बीजेपी आईटी सेल के नाम से एक फर्जी ट्विटर हैंडल खोलकर नागरिकों को गुमराह किया जा रहा था । शिकायतकर्ता सुनील पिल्लई के मुताबिक ठगी के उद्देश्य से बनाए गए इस ट्विटर हैंडल का उपयोग सोम डिसलरी के संचालक कर रहे थे । इसके जरिये वे आबकारी विभाग समेत अन्य मामलों को लेकर झूठी जानकारियां शेयर कर रहे थे , ताकि नागरिकों को गुमराह किया जा सके । शिकायतकर्ता ने कई सबूत पुलिस को सौंपे थे । साइबर सेल द्वारा विवेचना के दौरान सोम डिसलरी के रायपुर और बिलासपुर के ब्रांच मैनेजर से पूछताछ के बाद जगदीश अरोरा समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है ।

सूत्र बताते हैं कि फर्जी ट्विटर हैंडल से होने वाले ट्वीट और रीट्वीट के लिए सोम डिसलरी द्वारा बड़ी रकम खर्च की जाति थी । इन दिनों छत्तीसगढ़ में भूपे सरकार का शराब घोटाला काफी चर्चित है । इसके चलते बताते हैँ कि विष्णुदेव साय सरकार की चौतरफा नज़र शराब कारोबार पर है । बीजेपी सरकार नही चाहती कि कांग्रेस की तर्ज पर उसे भी अपयश झेलना पड़े । लिहाजा शराब कारोबार को नियंत्रित करने के साथ साथ उसे पारदर्शी बनाया जा रहा है । नई आबकारी नीति के तहत शराब की बिक्री और उत्पादन के तौर तरीकों को पारदर्शी बनाया गया है इससे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लग सकेगी ।

बताया जाता है कि आने वाले दिनों मे शराब की आपूर्ति और गुणवत्ता पर पूरी नज़र रखी जाएगी । बीजेपी नेता विजय शंकर मिश्रा के मुताबिक शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए ठोस सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं । आबकारी विभाग में धांधली सामने आने पर तत्काल एफआइआर दर्ज कराने के प्रयास किए जा रहे हैं । उनके मुताबिक पारदर्शितापूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है , ताकि शराब के अनुचित प्रोत्साहन पर पाबंदी लगाई जा सके । विजय शंकर मिश्रा ने न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी नही चाहती की कोंग्रेस की तर्ज पर राज्य में शराब की नदियाँ बहाई जाए । इसके लिए शुरूआती दौर से ही ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ।