राजधानी रायपुर में चल रहे अवैध चखना सेंटर बंद कराने गए आबकारी विभाग पर हमला, शासकीय वाहन पर चारों तरफ से पत्थरों की बौछार, हमलावर फरार

0
2

रायपुर। राजधानी में अपराधियों का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता नजर आ रहा है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है शनिवार देर रात टिकरापारा थाना क्षेत्र संतोषी नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास हुआ। जहां आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि संतोषी नगर स्थित सरकारी शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से चखना सेंटर लगाया गया है। जिसके बाद आबकारी विभाग अधिकारी संजय पांडे के नेतृत्व में दो आबकारी हवलदार और शासकीय वाहन चालक बिना पुलिस सुरक्षा के मौके पर पहुंचे और वहां लगे अवैध चखना सेंटर को हटाने की कार्रवाई कर वापस जाने के लिए वाहन में बैठे। इसी दौरान आबकारी अधिकारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पत्थरबाजी में किसी को चोट नहीं आई है।

शासकीय वाहन पर चारों तरफ से पत्थरों से हमला

अज्ञात हमलावरों ने शासकीय वाहन पर चारों तरफ से पत्थरों से हमला कर दिया। शातिर हमलावरों को आबकारी अमला पहचान पाते तब तक सभी हमलावर फरार हो गए। पत्थरबाजी के दौरान वाहन में सवार लोगों ने गाड़ी से बाहर आकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल आबकारी अधिकारी में मामले की FIR टिकरापारा थाने में कर दी है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।