‘आइटम’ वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

0
5

भोपाल / मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ इमरती देवी पर बयान देकर बुरी तरह घिरते जा रहे हैं। अब चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि चुनाव आयोग की ये पहल कमलनाथ की तरफ से अपने बयान पर माफी मांगने के बाद सामने आई है। कमलनाथ ने कहा था कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, बयान किसी को असम्मानित लगा हो तो खेद है।

ये भी पढ़े :जिला कमांडेंट बर्खास्त, होमगार्डों की ड्यूटी के लिए घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल , वीडियों देखने के बाद सख्त हुई सरकार , फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने और कमांडेंट के बयान दर्ज करने के बाद कर दिया नौकरी से बाहर  

कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर प्रदेश में लगातार राजनीति गर्माती जा रही रही है। कमलनाथ ने जहां स्पष्टिकरण देकर मामले को खत्म करने की कोशिश की है, वहीं भाजपा इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि एक महिला के लिए कमलनाथ ने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है।