भोपाल। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मध्य प्रदेश की मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी को कथित तौर पर आइटम कहने के संदर्भ में दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने इस टिप्पणी पर कमल नाथ से 48 घंटों के अंदर अपना पक्ष स्पष्ट करने काे कहा है।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। वहीं इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर कमलनाथ के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की फटकार के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। इस मामले को लेकर मंगलवार को भी देशभर में सियासी माहौल गर्म रहने पर राहुल गांधी ने बयान पर अफसोस जताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कमल नाथ की भाषा दुर्भाग्यपूर्ण है।
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखे तेवर बरकरार रखते हुए कहा है कि खेद नहीं, कार्रवाई चाहिए। इसी बीच इमरती देवी ने कहा कि वह मरते दम तक कमल नाथ को माफ नहीं करेंगी। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी थी।
गौरतलब है कि कमल नाथ ने गत रविवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके बाद भाजपा ने इसे नारी सम्मान और अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के अपमान से जोड़कर विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद भी कमल नाथ अपने बयान को जायज ठहराते रहे। अलबत्ता, सोमवार रात को उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया था।
