‘UP में सब बा’ अयोध्या में मंदिर निर्माण बा, दुनियां में भइले जय जय श्री राम बा..! सांसद रवि किशन के Rap Song को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रिलीज़,विधानसभा चुनाव में मचाएगा धूम..आप भी सुने यह गीत

0
12

‘आनन्द शिल्पी’
लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ‘UP में सब बा’ अयोध्या में मंदिर निर्माण बा, दुनियां में भइले जय जय श्री राम बा..! Rap Song ने रिलीज़ होते ही धूम मचा दी है। सोशल मीडिया से लेकर गाँव के नुक्कड़ों में इस गीत की स्वर लहरियां गूंज रहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रवि किशन के इस गीत को रिलीज़ किया है। दरअसल विधानसभा चुनावों से तमाम दल वोटरों को आकर्षित करने के लिए अलग अलग तरीकों को आजमा रहे है।इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद और फ़िल्म अभिनेता रवि किशन ने इस रैप सांग को गाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीद है कि इस गीत को भी लोगों का समर्थन मिलेगा। बताया जाता है कि इस रैप सॉन्ग में उत्तर प्रदेश की बदली फिजा और अयोध्या के रामलला का गुणगान है, जो वोटरों को काफी पसंद आएगा।आज सीएम य़ोगी ने इसे रिलीज कर खुशी ज़ाहिर की है।


इस गाने के बोल हैं ‘UP में सब बा’,अयोध्या में मंदिर निर्माण बा, दुनियां में भइले जय जय श्री राम बा..! इस गाने में बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन की आवाज़ बीजेपी समर्थकों को काफी पसंद आ रही है। बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि विरोधी पार्टी के नेता जी इसे सुनकर उछल जाएंगे। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए विकास के कामों का बखान भी इस गीत में बखूबी किया गया है। इसके अलावा यह गाना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार का यूपी की जनता के लिए प्रतिबद्धता की ओर भी इशारा कर रहा है।


उधर इस गीत के लोगों की जुबान पर आते ही बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने भी जनता को लुभाने के लिए एक गीत तैयार किया है। इसे भी वे जल्द रिलीज़ करने वाले हैं। इस गाने के बोल हैं ‘मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढने लगा है’। इधर रवि किशन ने ट्वीट कर इस गीत को लोगों के लिए पेश किया है . आप भी सुने इस गीत को…

इधर इस गीत का तोड़ निकालने के लिए सपा भी जुट गई है। हालांकि सपा नेता अखिलेक्ष यादव के गुणगान वाले गीत काफी पहले से ही अनेक अवसरों पर सुनाई दे रहे थे।