फोन चोरी होने के बाद भी आप ऑनलाइन तरीके से फोन का डेटा कर सकते हैं डिलीट, जानें ये आसान तरीका 

0
3

अगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया है और उसमें आपके पर्सनल फोटो और वीडियो हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं | हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपना फोन चोरी होने के बाद भी आपके फोन के फोटो और वीडियो डीलिट कर सकते हैं | आइए जानते हैं क्या है सिंपल तरीका | डेटा डिलीट करने का ऑनलाइन तरीकाअगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया हो, तो इस कंडीशन में भी आप अपने स्मार्टफोन का डेटा ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं | यानी फोन आपसे दूर होने पर भी आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं | आइए जानते हैं |

ये है पूरा प्रोसेस

1 सबसे पहले आप किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें |

2 यहां आपको https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा |

3 अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है |

4 आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन नजर आएंगे |

5 इनमें से फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा |

6 एक बार और क्लिक करने पर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा |

7 अब अगर आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा तो आप अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं |