एक बेटी ऐसी भी……. जिसने प्यार की खातिर अपने ही पिता की कटवा डाली गर्दन, कहा- मेरे प्यार में बन रहे थे बाधा, कलयुगी बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

0
12

कौशांबी / उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 18 साल की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से अपने ही पिता की हत्या कर दी | यूपी पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है और आरोपी बेटी के साथ उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | पुलिस को मामले की जाँच के दौरान बेटी के बयानों पर संदेह हुआ। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक पिता ने अपनी बेटी के रिश्ते पर आपत्ति जताई थी। इस बात से नाराज़ होकर 12वीं में पढ़ने वाली बेटी ने प्रेमी के साथ हत्या की साज़िश रच डाली।

तबरेज़ अहमद कौशांबी के सराय अकिल क्षेत्र का निवासी था और वहीं खेती करता था। पिछले कुछ दिनों से वह अपना मकान बनवा रहा था। मकान में काम चलने की वजह से वो अपने पड़ोसी कट्टटू के घर सोने जाता था। इसी क्रम में 28 दिसंबर 2020 को वह पड़ोसी के घर सो रहा था तभी देर रात लगभग 12 बजे वहाँ एक व्यक्ति पहुँचा। उसने तबरेज़ अहमद की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के दौरान शोर होने के बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हुआ, उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले से संबंधित लगभग सभी लोगों और परिजनों को सर्विलांस पर रखा। इसके अलावा एसओजी ने भी जाँच शुरू की, लगभग एक हफ्ते की जाँच के बाद पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली।

कौशांबी के एएसपी समर बहादुर सिंह के मुताबिक तबरेज की बेटी सौमैया का इंटर कॉलेज में रेहान से दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया | इसके बाद पिता को सोमैया के प्रेम संबंध का पता चला और उसने बेटी के कॉलेज जाने पर रोक लगा दी | इसके बावजूद दोनों गुपचुप तरीके से मिलते थे और फिर नाराज तबरेज अक्सर बेटी की पिटाई करता था | पुलिस ने बताया कि पिटाई से परेशान सोमैया ने अपने बॉयफ्रेंड रेहान के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया | इसके बाद रेहान ने 28 दिसंबर की रात को घर में सो रहे तबरेज की गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी | पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है | इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और रेहान की खून से सनी जैकेट भी बरामद कर लिया है |