EOW में पेश नहीं हुए निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता , फोन टेपिंग मामले में अब 12 जून को होगी पूछताछ |

0
9

रायपुर /  प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाले मामले की  फोन टेपिंग मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता से अब EOW 12 जून को पूछताछ करेगी | निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को आज EOW के समक्ष पेश होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए जिसके कारण EOW ने पेश होने के तारीख आगे बढ़ाते हुए 12 जून कर दी है  |  मामले में पहले सुनवाई 6 जून नियत की गई थी |

 बता दें कि इससे पहले आईपीएस मुकेश गुप्ता को पूछताछ के लिए 21 मई कोEOWके समक्ष पेश होना था, लेकिन मुकेश गुप्ता के जगह उनके वकील पहुंचे हुए थे | अपनी बेटी की तबियत का हवाला देते हुए वो दिल्ली लौट गए थे |  सस्पेंड डीजी मुकेश गुप्ता पर फोन टैपिंग का गंभीर आरोप है। मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर वास्तविक साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए एसीबी और EOW के टीम ने कहा था कि आईपीएस मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का सहारा लेकर दस्तावेज़ो में कूट रचना की गई है | फ़िलहाल इस मामले में EOW 12 जून को पूछताछ करेगी |