रायपुर / छत्तीसगढ़ कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता के खिलाफ उनके ही पूर्व विभाग ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा SP नारायणपुर रजनेश सिंह के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है | दोनों ही आईपीएस अधिकारियों पर फोन टैपिंग का आरोप है इस मामले में डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के खिलाफ धारा 166,166A (b),167,193,194, 196,201,218,466,467,471 और 120 B के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीजी पद पर पदस्थ मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह पर आरोप है कि इन दोनो ने मिथ्या साक्ष्य गढ़ते हुए अपराधिक षड्यंत्र किया, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए,अवैध रुप से फोन टैपिंग कराया गया और न्यायालयीन प्रक्रिया को गुमराह किया। मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है |
दरअसल मुख्यमंत्री रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल में EOW और ACB अर्थात इकोनॉमिक अफेंस ब्यूरों और एंटी करप्शन ब्यूरों ने राज्य के सिविल सप्लाई कार्पोरेशन में छापामारी कर अफसरों के केबिन से करोड़ों की नकदी बरामद की थी | इस दौरान एक डायरी भी सामने आई थी | इस डायरी में कोड नंबर की तर्ज पर कुछ प्रभावशील राजनेताओं और अफसरों के नाम दर्ज थे , जिन्हे कमीशन के तौर पर लाखों रूपये हर माह दिए जाते थे | इस डायरी के सामने आने के बाद EOW ने मामले को ही रफा दफा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी | जांच अधिकारी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को नजरअंदाज कर दिया और सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की | बता दें कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने लगातार रमन सरकार पर फोन टेपिंग कराने का आरोप लगाते आई है. कांग्रेस के विपक्ष में रहने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह आरोप लगाया था कि राजनीतिक दुर्भावनावश और निजी स्वार्थों को साधने के लिए रमन सरकार विरोधियों के फोन टैप करवा रही है | यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है |