बिलासपुर हाईकोर्ट से राहत से मिलने के बाद नोटिस का जवाब देने पहुंची रेखा नायर ने EOW पर गंभीर आरोप लगाएं है | उन्होंने कहा कि EOW तो क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रही है | मेरे खिलाफ सब साजिशन कार्रवाई की जा रही है | जबरन मेरे घर को सील कर परिवारवालों को परेशान किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि मेंरे लोगों पर मारपीट कर दवाब बनाया जा रहा है | रेखा नार ने कहा कि मेरा बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है मैंने यहां आवेदन दे दिया है | मेरा घर सील कर दिया था उसे खुलाने का प्रोसेस शुरू करना है | उन्होंने कहा कि अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया | रेखा नायर ने कहा कि धरपकड कार्रवाई की जा रही थी इसलिए मुझे भी अरेस्ट होने का डर था इसलिए सामने नही आ रही थी |
बता दे कि छत्तीसगढ़ की EOW ने दो आरोपी मुकेश गुप्ता और उसकी सहयोगी रेखा नायर को नोटिस जारी किया था । गरुवार को हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने के बाद EOW की टीम फौरन हरकत में आ गई और उसने आरोपी मुकेश गुप्ता के नाम दो अलग अलग नोटिस जारी किए । जबकि रेखा नायर को एक मात्र नोटिस जारी किया गया था ।
छत्तीसगढ़ के निलम्बित डीजीपी मुकेश गुप्ता और कई अपराधों में शामिल उसकी खासमखास रेखा नायर को EOW ने नोटिस जारी कर सोमवार को सुबह कार्यालयीन समय मे अपने बयान दर्ज करवाने के लिए बुलावा भेजा था । गुरुवार को बिलासपुर हाईकोर्ट ने ” नो कोएसीयू एक्शन ” का निर्देश देकर दोनों ही आरोपियों मुकेश गुप्ता और रेखा नायर को जांच में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया था । अदालत के फैसले की कॉपी मिलने के बाद EOW ने दोनों ही आरोपियों को नोटिस जारी किया है । ताजा नोटिस में उन्हें अपने बयान दर्ज कराने के लिए इबारत लिखी गई थी ।EOW को दोनों ही आरोपियों के कई ऐसे कुकृत्य मिले है जिस पर उनके बयान दर्ज कोई जाने है । बेनामी संपत्ति बनाने , पीड़ितों से लाखों रूपये की उगाही , दर्ज FIR फाड़े जाने , MGM ट्रस्ट में करोड़ो की ब्लैकमनी खपाने , ट्रस्ट के नियमो का पालन न करने , देश के विभिन्न राज्यो में गैर कानूनी तरीके से नगद रकम के लेनदेन , हवाला और ऐसे ही गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त रहने के कई प्रमाण EOW ने जुटाए है । EOW ने सवालो की फेहरीस्त भी तैयार की है । दोनों ही आरोपियों के एकल बयान दर्ज करने के बाद EOW की टीम दोनों ही आरोपियों को आमने सामने बिठा कर पूछताछ करेगी । बयान दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी । EOW ने दोनों ही आरोपियों को जांच में सहयोग करने के लिए कहा है ।
गौरतलब है कि रेखा नायर पर फोन टेपिंग करने का गंभीर आरोप है । आरोप ये है कि मुकेश गुप्ता के निर्देश पर रेखा नायर फोन टेपिंग किया करती थी, इसके लिए बकायदा विदेश से रेखा को ट्रेनिंग भी दिलायी गयी थी । इन तमाम आरोपों की सच्चाई जाने के लिए रेखा की तलाश EOW कर रही है | रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज किया गया है । अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा EOW ने किया है । पिछले दिनों भिलाई में रेखा नायर की बहन के ठिकानों पर और उसके बाद रायपुर के वीआईपी रोड स्थित रेखा नायक के फार्म हाउस पर भी छापा मारा गया था ।
