भौंकने से गुस्साए शराबियों ने कुत्ते को फांसी पर लटकाया,FIR दर्ज,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,पीपल फॉर एनिमल्स ने लिया मामले का संज्ञान

0
17

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात एक कुत्ते की लाश दीवार पर लटकी मिली है। यह घटना रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना इलाके की है। दरअसल,अमलीडीह शराब भट्टी के पास एक कुत्ता कुछ शराबियों को देखकर भौंक रहा था,शराबियों को कुत्ते का भौंकना अच्छा नहीं लगा। इस बात से नाराज शराबियों ने कुत्ते के पैर बांधे और उसे एक दीवार पर फांसी पर लटका दिया। फांसी के फंदे पर लटकने से कुत्ते की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार जिस कुत्ते की हत्या की गई, वो अक्सर अमलीडीह इलाके के शराब भट्टी के आस-पास घूमा करता था। डॉगी के फांसी के फंदे पर लटके शव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मामले को पीपल फॉर एनिमल्स नामक संस्था ने गंभीरता से लिया है। संस्था की अध्यक्ष कस्तूरी बल्लाल ने न्यूज़ टुडे संवाददाता को बताया कि “डॉगी को फांसी के फंदे पर लटकाने का वीडियो आया है। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हमने थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है,ताकि इस तरह की घटना दोबारा घटित ना हो” पुलिस के मुताबिक एक आवारा कुत्ते को फांसी पर लटकाने के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आज घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने एक निर्माणाधीन भवन से कुत्ते का शव बरामद किया है। कुत्ते को दीवार के सहारे फांसी पर लटकाया गया था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,उनकी तलाश की जा रही है।