BREAKING NEWS : होटल सूर्या के कमरे में मृत मिला इंजीनियर, करीब महीनेभर पहले से ठहरा था, जांच में जुटी पुलिस

0
2

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिला अंतर्गत तिल्दा—नेवरा शहर के सूर्या होटल में ठहरे एक व्यक्ति की कमरे नम्बर 206 में लाश मिली है। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जाता है मृतक राजस्थान कोटा के महावीर आनन्दनगर का रहने वाला था। वह रिंगनी में निर्माणाधीन अपोलो संयंत्र में काम करता था। पिछले करीब एक माह से वह होटल में ठहरा हुआ था।

दवा और दारू साथ—साथ
माहभर पहले 18 नवंबर को उसने रूम बुक किया था। उसके बाद से वह होटल सूर्या में ठहरा हुआ था। होटल के मैनेजर से लेकर स्टॉफ उससे अच्छी तरह परिचित हो गए थे। उसने होटल में एक दिन पहले सीने में दर्द की बात कही थी, जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गया और रात 8 बजे अपने कमरा नंबर 206 में चला गया। सुबह वह कमरे के बाथरूम में पड़ा मिला, तब उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान कमरे के डायनिंग टेबल पर मेडिकल पर्चा, दवाईयां और शराब की खुली बोतल मिली है।

मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि कल रात को सुरेंदर सोलंकी के सीने में दर्द हुआ था तब उसने एक अस्पताल में जाकर इलाज करवाया था। जब कम्पनी में कार्यरत और भी कर्मचारी लोग ड्यूटी पर जाने के लिए होटल पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किये जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मैनेजर को बुलाकर दरवाजा खोला गया। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। अंदर सुरेंदर सोलंकी की उम्र 56 वर्ष की लाश बाथरुम पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव को गृह ग्राम महावीर आनन्दनगर कोटा राजस्थान भेज दिया गया है।